बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन फर्टिलाइजर्स में इस्तेमाल लायक बनाने के प्रचार कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते है। दरअसल शहरी विकास मंत्रालय ने स्वच्छ भारत अभियान के एम्बेसडर अमिताभ बच्चन को लेटर लिखते हुए कहा कि ‘हम आपके शुक्रगुजार होंगे अगर आप सिटी कंपोस्ट के इन प्रचार कार्यक्रमों का चेहरा बनने और रेडियो ऐड, टीवी कमर्शल, पोस्टर्स के लिए आवाज़ व चेहरा इस्तेमाल को राजी हो जाते है। फर्टिलाइजर्स कंपनियों के लिए ठोस कचरे से निकलने वाले कंपोस्ट की खरीदारी जरूरी कर दी है। सरकारी खेतों, नर्सकी, पर्कों, प्राइवेट गार्डस में ठोस कचरे के जैविक विगटन वाली चीजों को फर्टिलाइजर्स की तरह इस्तेमाल लायक कंपोस्ट बनाने को बढ़ावा देना चाहती है। हमें भरोसा है कि इस अभियान से लैंडफिल में चले जाने वाले कचरे मे खासी कमी आएगी, फर्टिलाइजर्स के तौर पर सिटी कंपोस्ट की सेल को बढ़ावा देने के लिए किसानों, पब्लिक, नर्सरी, पब्लिक गार्डस में प्रचार करने की जरूरत है। रेडियो ऐड, टीवी कमर्शल,पोस्टर,जिंगल जैसे प्रसार सामग्री की बड़ी रेंज पेश करने का प्लान बनाया है। आपकी मंजूरी मिलने के बाद ही हम यह अभियान शुरू करेंगे।‘