फिल्म’शमिताभ’ के ट्रेलर लॉंच के दौरान अमिताभ बच्चन से पूछा गया कि यह फिल्म उनके लिए क्या मायने रखती है जिसपर बिग बी ने कहा कि जिन्दगी में पहली बार मैंने इस फिल्म की शूटिंग से पहले ही पूरी फिल्म अपनी आवाज में रिकॉर्ड की थी। उसके बाद हमने फिल्म की शूटिंग की और फिर दोबारा से पूरी फिल्म रिकॉर्ड की। मेरे लिये ये बहुत मुश्किल था बिना शूटिंग के फिल्म की रिकॉर्डिंग करना लेकिन हमने ये किया। इसके चलते ये कहना गलत नहीं होगा कि ‘शमिताभ’ मेरे लिए काफी मुश्किलों भरी फिल्म रही।”
धनुष और अक्षरा के लिए भी ये फिल्म किसी बड़े चैलेंज से कम नहीं थी। दोनों यह जानते थे कि उनके सामने अमिताभ बच्चन जैसे हिंदी सिनेमा के महानायक थे जिनकी आवाज को किसी पहचान की जरुरत नहीं। भाषा के मामले में भी धनुष व अक्षरा को काफी मेहनत करनी पड़ी। आर बाल्की की इस फिल्म को अमिताभ के जीवन की बेस्ट फिल्म बताया जा रहा है.