बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की सेहत बीते कुछ दिनों से काफी खराब चल रही थी। बताया जा रहा है कि उन्हें तेज बुखार और सीने में संक्रमण की वजह से अस्पताल में भी भर्ती कराया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने हाल ही में बयान जारी कर कहा था कि उनकी सेहत में काफी सुधार हो रहा है। वहीं अब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट करके उनके जल्द ही ठीक होने की कामना की है। बिग बी ने अपने ट्वीट में लिखा सायरा जी से बात हुई, दिलीप साहब की तबीयत अब पहले से बेहतर है उम्मीद है कि वे जल्द ही ठीक हो जाएंगे।
spoke to Saira ji on sms .. Dilip saheb is doing well .. and we all pray for his speedy recovery .. https://t.co/MACIB379e9
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 16, 2016
बता दें कि मधुमति, मुगले आजम, देवदास, राम और श्याम और कर्मा सहित बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके दिलीप कुमार दादा साहब फाल्के और पद्म विभूषण से सम्मानित किए जा चुके हैं।