मुम्बई की अंधेरी में पोस्ट प्रोडक्शन स्टूडियो ‘विक्रांत स्टूडियो’ का उद्घाटन हुआ। इस मौके पर ‘विक्रांत स्टूडियो’ के डायरेक्टर राजेश श्रृंगरपुरे, प्रताप सरनाईक, जॉय राजन, डीजे शेजवुद, श्वेता खंडूरी, मोहित मदन मौजूद थे। साथ ही बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इस मौके पर बतौर गेस्ट नज़र आए। अमिताभ बच्चन ने ‘विक्रांत स्टूडियो’ के डायरेक्टर राजेश श्रृंगरपुरे को बधाई दी।





