बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की सराहना करते हुए उन्हें एक बड़ा स्टार कहा है। दरअसल बिग बी ने हाल ही में ट्विटर पर अपने फैंस के साथ ‘अजूबा’ फिल्म की कुछ तस्वीरें शेयर की है। अजूबा फिल्म की एक तस्वीर में छोटे रणबीर कपूर नजर आ रहें हैं। बिग बी ने ये तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “क्या आपने ‘अजूबा’ की इन कुछ तस्वीरों में छोटे रणबीर कपूर को देखा, कितना प्यारा है 25 साल बाद बड़े स्टार हैं।
T 2224 – Did you see little Ranbir Kapoor in one of the Ajooba pictures .. !! so cute .. 25 years later, huge star ! pic.twitter.com/S9mtKLf0wu
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 12, 2016
pic.twitter.com/Dl9p2PmbIS @SrBachchan Amitabh ji,Neetu ji with Kids Ranbir & Riddhima & the Dir of "Ajooba" Shashi Kapoor ji #25YearsOfAjooba
— Moses Sapir (@MosesSapir) April 12, 2016
बता दें कि अमिताभ बच्चन इन दिनों शूजित सरकार की फिल्म ‘पिंक’ की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसमें उनके साथ तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं दूसरी ओर वो निर्देशक सुजॉय घोष की फिल्म ‘टीई3एन’ को लेकर भी चर्चाओं में बने हुए हैं इस फिल्म में उनके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विद्या बालन भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।