मुम्बई में बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री स्मिता पाटिल की बायोग्राफी ‘स्मिता पाटिल- अ ब्रीफ इंसीडेंस’ का लॉन्च हुआ। स्मिता पाटिल के 60वें जन्मदिन के मौके पर लेखक मैथिली राव ने उनकी बायोग्राफी ‘स्मिता पाटिल- अ ब्रीफ इंसीडेंस’ का लॉन्च किया। इस मौके पर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शबाना आजमी, सोनाली कुलकर्णी, नंदिता दास, गोविंद निहलानी, केतन मेहता और श्याम बेनेगल जैसे दिग्गजों के साथ ही स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक, बहन मान्या पाटिल और उनके पिता शिवाजी राव गिरधर पाटिल भी शामिल थे। बुक लॉन्च के मौके पर बिग बी ने स्मिता की तारीफ करते हुए कहा- ‘जब भी मैं उनके बारे में बात करना चाहता हूं मेरे पास शब्दों की कमी हो जाती है।’









