हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने आँखो की सर्जरी कराई थी। जिसके बारे में उन्होंने अपने ब्लॉग के जरिए जानकारी दी थी। सर्जरी के बाद बिग बी अपने घर सुरक्षित पहुंच चुके हैं।अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने एक कविता लिखी है।
T 3831-
हूँ दृष्टि हीन ,पर दिशा हीन नहीं मैं,
हूँ सुविधा हीन, असुविधा हीन नहीं मैं ।
सहलाने वालों की , मृदु है संगत ,
बहलाने वाले सब , यहाँ सुसज्जित ।
स्वस्थ रहने का प्यार मिला ;
हृदय प्रफुल्लित आभार खिला ;
कुछ क्षण के लिए हूँ मैं समय बद्ध ,
प्रार्थनाओं के लिए हूँ मैं करबद्ध pic.twitter.com/lsFfKMXfgf— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 4, 2021
उन्होंने लिखा है- “हूं दृष्टि हीन, पर दिशा हीन नहीं मैं, हूं सुविधा हीन, असुविधा हीन नहीं मैं। सहलाने वालों की, मृदु है संगत, बहलाने वाले सब, यहां सुसज्जित। स्वस्थ रहने का प्यार मिला; हृदय प्रफुल्लित आभार खिला; कुछ क्षण के लिए हूं मैं समय बद्ध, प्रार्थनाओं के लिए हूं मैं करबद्ध हां हूं करबद्ध, सदा मैं करबद्ध।” इस पोस्ट का साथ उन्होंने अपनी एक ब्लैक एंड वाइट फोटो भी शेयर की है।
बात करें फिल्मों की तो अमिताभ बच्चन इस साल कई फिल्मों में नज़र आने वाले हैं। उनकी फिल्म झुण्ड और चेहरे की रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी गई है। इसके अलावा वो पीछले महीने फिल्म मेडे की शूटिंग कर रहे थे।
उन्होंने अपने ब्लॉग में ये भी बताया था की वो विकास बहल की गुडबाय की शूटिंग जल्द ही शुरू करने वाले हैं।