स्टार प्लस के लोकप्रिय रियेलिटी शो ‘आज की रात है जिंदगी’ इस शो के होस्ट अमिताभ बच्चन है। इस शो पर रियल हीरोज़ की कहानी को दर्शया जाता है, अमिताभ बच्चन के साथ टीवी स्टार हुसैन भी शो को होस्ट करते है। साथ ही अमिताभ बच्चन जानी-मानी हस्तियों को भी निमंत्रित करते है। हाल ही में ‘आज की रात है जिंदगी’ शो की शूटिंग टाउन हॉल, कोलकाता में की गई। जिसमें अमिताभ बच्चन एक अलग ही अंदाज में नज़र आए, जल्दी ही यह शो बंद होने वाला है।





