बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने बीते वर्ष शूजीत सरकार की फिल्म ‘पीकू’ में एक पिता की भूमिका अदा की थी और उनकी बेटी बनी थी बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, ये फिल्म दर्शकों को तो पसंद आई ही मगर साथ ही समीक्षकों ने भी इस फिल्म को काफी सराहा। वहीं अब अमिताभ बच्चन शूजीत सरकार की अगली फिल्म की तैयारियां कर रहे हैं।
इस बात की जानकारी खुद महानायक के ट्वीट करके दी उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, Preparing for the next one .. dramatic ! for Shoojit Sirkar .. वैसे फिल्म की कहानी को लेकर अभी उनकी तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में अमिताभ के साथ तापसी पन्नू भी नजर आएंगी।
T 2163 – Preparing for the next one .. dramatic ! for Shoojit Sirkar .. pic.twitter.com/3EuXZsbvI5
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 3, 2016
बता दें कि ‘पीकू’ से पहले अमिताभ शूजीत की फिल्म ‘शूबाइट’ में नजर आ चुके हैं।