रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय 2019 की ब्लॉक बस्टर फिल्मों में से एक है। इस फिल्म की हर किसी ने तारीफ की है। इस फिल्म को बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने भी देखा और उन्हें भी आलिया रणवीर की यह फिल्म बेहद पसंद आई। यही नहीं, अमिताभ बच्चन को फिल्म इतनी पसंद आई की उन्होंने ‘गली बॉय’ की पूरी टीम को फूल और एक नोट भेजा है।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने बताया कि वह ‘गली बॉय’ एक बार नहीं बल्कि 10 बार देख चुके हैं। लेकिन, रणवीर सिंह की तरह रैप नहीं कर पाए। एक इंटरब्यू के दौरान यंगर एक्टर्स के बारे में उन्होंने बात करते हुए कहा- सिर्फ आप ऑडियन्स को अपनी तरफ नहीं खींच रहे हैं यह यंगर स्टार्स हैं। उन्होंने बताया रणवीर की तरह रैप करने के लिए वह ‘गली बॉय’ 10 बार देख चुके हैं मगर वैसा नहीं कर पाए।
उन्होंने बताया वह रणवीर सिंह से मिले थे और उन्हें शुक्रिया कहा। साथ ही कहा मैंने तुम्हे कॉपी करने की कई बार कोशिश की पर तुम्हारी तरह रैप नहीं कर पाया। आपको बता दें अमिताभ बच्चन ने फिल्म बदला के एक गाने में रैप किया है। उनका मानना है कि वह रैप रणवीर सिंह ने ‘गली बॉय’ में किया है उसके आस-पास भी नहीं है। अमिताभ बच्चन अब आपको करण जौहर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 2019 में रिलीज होने वाली है।
वहीं, हाल में रणवीर फिल्मफेयर प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी खुलासा करते हुए कहा कि जब मेरी दादी अमिताभ बच्चन की फिल्में देखती थी तो वह मुझसे कहती थीं कि तुम अमिताभ जैसा ही बनना। वह इस बातचीत में कहते हैं कि मैं कितनी बार भी जन्म ले लूं लेकिन मैं उनके सामने कुछ नहीं कह सकता। वह ऐसे हीरो हैं जिन्होंने पहली बार रैप किया। वह जब भी परफॉर्म करते हैं वह जबरदस्त होता है।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.