बॉलीवुड के शहशांह अमिताभ बच्चन ने हाल ही में नातिन नव्या नवेली व पोती आराध्या को एक खत लिखा था। जिसमें उन्होंने अपनी पोती व नातिन को अपने हक के लिए लड़ने और बेझिझक आगे बढ़ने के की नसीसत दी। इस खत के जवाब में अमिताभ की बेटी श्वेता व नातिन ने हाल ही में प्रतिक्रिया दी। सूत्रों की माने तो नव्या ने खत में लिखा ‘नानू, मैं इसका पूरा पालन करूंगी।’ तो वही अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा ने भी खत में अपने पिता के लिए लिखा ‘मैं नव्या को यह सब समझाने और सिखाने की सालों से कोशिश कर रही थी और सिर्फ एक खत से आपने यह कर दिया, इस खत का सीधा असर हुआ।’
नानू अमिताभ बच्चन को नव्या की तरफ से मिला प्यारा सा खत
1 min
