फिल्म ‘102 नॉट आउट’ में अमिताभ बच्चन एक ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं जो सबसे ज्यादा जीने वाले इंसान का रिकॉर्ड तोड़ना चाहता है। वो अपने 75 साल के बेटे के नज़रिए को बदलता है जो कि इस बात के बिलकुल खिलाफ है ।
परेश रावल उनके बेटे का यह किरदार निभाएंगे। मायानगरी में हलाकि इस बात की चर्चा थी कि उमेश शुक्ला की फिल्म ‘102 नॉट आउट’ इस साल जून में शुरू हो जाएगी। मगर ऐसा होता नहीं दिखाई दे रहा है। अमिताभ बच्चन स्टारर इस फिल्म में अब भी देरी हो रही है। सूत्रों ने बताया कि इसके पहले निर्देशक को अपनी दूसरी फिल्म ‘आल इज वेल पूरी’ करना चाहते हैं ।’102 नॉट आउट’ इस साल जून में रिलीज़ होना थी जो कि अब साल 2016 के बीच में शुरू हो पाएगी। दोनों ही फिल्में टी सीरिज की तरफ से प्रोड्यूस की जा रही है।