महानायक अमिताभ बच्चन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से किया वायदा अब पूरा कर सकते हैं. बताया जाता है कि सौरव और उनकी पत्नी डोना आज कल बेहद उत्साहित हैं क्योंकि उनके घर अमिताभ बच्चन आने वाले हैं. अमिताभ सौरव के घर के साथ साथ डोना के डांस स्कूल दीक्षा मंजरी भी जाएंगे. डोना का सपना था कि बिग बी उनके डांस स्कूल आएं.
अमिताभ कोलकाता में शुजीत सरकार की फिल्म ‘पीकू’ की शूटिंग कर रहे हैं. सौरव कई मुलाकातों में बिग बी को अपने घर आने का न्योता दे चुके हैं. बिग बी ने गांगुली से वायदा किया था की वह जब कोलकाता में होंगे तो उनके घर जरूर आएंगे.