आज भी अमिताभ बच्चनअपने माता-पिता को हर पल याद करते हैं । अपने हर जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन यही कहते देखे गये कि वो अपने माता-पिता को अपने घर प्रतीक्षा में महसूस करते हैं, वो लोग वहीं पर हैं। अपने ब्लॉग पर बुधवार को अमिताभ बच्चन ने लिखा बाबूजी, मेरे पिता का जन्म 27 नवंबर 1907 को हुआ था। वो बहुत बुद्धिमान इंसान थे, वो बहुत गरीबी में बड़े हुए थे। उन्होंने मात्र 20 रुपये से अपनी जीविका शुरु की थी। उसके बाद उन्होंने अपनी बेहतरीन लेखिनी से कुछ बहुत ही खूबसूरत कविताएं लिखीं। अमिताभ ने हरिवंश राय बच्चन के जन्मदिन पर उनकी एक बेहतरीन कविता मुर्दा-जिंदा कवि भी ट्विटर पर अपने फैंस के साथ शेयर की।
अमिताभ बच्चन ने शेयर की पिता की एक कविता
1 min
