फिल्म ‘स्निफ’ यह भारत की पहली यंगेस्ट सुपर हीरो फिल्म है, फिल्म का निर्देशन अमोल गुप्ते ने किया है , उन्हें हम बच्चों के स्पेशलिस्ट भी कह सकते है। ‘स्निफ’ यह कहानी ऐसे बच्चे की है जिसे सुपर पावर मिली हुई है, लाजमी है फिल्म में अगर बच्चों पर है तो, बच्चा गैंग सेट पर होगी। फिल्म में खुशमित गिल मुख्य भूमिका में है, उनके साथ और भी बच्चे इस फिल्म में नजर आएंगे। सभी बच्चों संग निर्देशक अमोल गुप्ते से एक खास नाता बन गया था। फिल्म का जब आखिरी दिन का शूट चल रहा था तब फिल्म के कास्ट और क्रू बेहद भावुक हुए। खास कर बच्चे बहुत मायूस हुए क्योंकि इतने दिन से वे सब एक साथ थे और अब फिर कब मिलेंगे यह सब सोच रहे थे, तब फिल्म के निर्देशक और सब बच्चों के पसंदीदा अमोल गुप्ते ने बच्चों को समझाया और उनके चहरे पर मुस्कान लेकर आये, यह क्षण खुद अमोल के लिए भी बहुत भारी था, बच्चों संग सारे कास्ट क्रू जी आँखे नाम हुई थी। अमोले गुप्ते लिखित और निर्देशित, ‘ट्रिनिटी पिक्चर्स की फ्रैंचाइज़ी’,फिल्म “स्निफ” !!!’ 25 अगस्त, 2017 को सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
फिल्म ‘स्निफ’ की शूटिंग के आखिरी दिन आँखे हुई नम
1 min
