बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने आलिया भट्ट को बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत हाल ही में हंसत मेहता के निर्देशन बन रही है सिमरन की शूटिंग कर यूएस मुंबई लौटी आई है। और मुंबई स्थित महबूब स्टूडियो में आयोजित टाइम्स लिट फेस्ट के एक इवेंट को कंगना ने अटेंड किया इस इवेंट में उन्हें ‘बीइंग कंगना’ टॉपिक पर बोलना था।
इस दौरान जब कंगना से ‘कॉफी विद करण’ में आलिया द्वारा किए गए कमेंट के बारे में पूछ लिया गया तो कंगना ने कहा, ‘मुझे आलिया पसंद है, वो बहुत ही टैलेंटेड और प्यारी लड़की हैं। मुझे खुशी है कि वो मेरे बारे जानना चाहती हैं। मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ बुरा है। मुझे उनका काम और उनकी स्पिरिट पसंद है। इसके साथ ही कंगना ने आलिया को इंडिया की ऑफिशियल स्वीटहार्ट करार दे दिया।

आपको बता दें कि ‘कॉफी विद करण’ में आलिया ने कहा था कि मैं कंगना का पीछा करना चाहती हूं. मुझे उनके एयरपोर्ट लुक्स बहुत पसंद है और मैं जानना चाहती हूं कि वो हमेशा कहां जाती हैं।