हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली की कार लॉस एंजेलिस में बारिश में फिसल कर दुर्घनाग्रस्त हो गई. 39 साल की एंजेलिना जोली रविवार को अपनी नई फिल्म ‘अनब्रोकन’ की स्क्रीनिंग में शिरकत कर लौट रही थीं कि रास्ते में उनकी कार किसी चीज से टकरा गई एक सूत्र ने बताया कि, ‘यह बुरा हुआ. दुर्घटना में कार के दो टायर फट गए थे.
यह तो चमत्कार ही है कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई, वरना एंजेलिना को गंभीर चोटें आ सकती थीं.’ इस एक्सीडेंट में जोली को किसी तरह की चोट पहुंची है या नही यह बतानेके लिए वो उपलब्धनही हो स्की