हॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने अपनी पति हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट के खिलाफ तलाक का केस फाइल कर दिया जोली ने 19 सितंबर को पिट से तलाक का मामला दाखिल किया था। जिसके चलते जोली ने उनसे हर तरह से संबंध तोड़ने का फैसला किया है। एक सूत्र ने पत्रिका ‘यूएसमैगजीन डॉट कॉम’ को बताया, “एंजेलिना ने ब्रैड पिट के सभी टेक्स्ट मैसेजिज और नम्बर ब्लॉक कर दिए हैं।”
हाल ही में खबर आई थी की पिट अपने तलाक के मामले को लेकर पूरी तरह टूट चुके हैं। सूत्र की माने तो “पिट अकेले हैं और रो रहे हैं। उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि वह ऐसा करेंगी।” एंजेलिना ने सोमवार रात अदालत बंद होने से चंद मिनट पहले तलाक के कागज दाखिल किए थे। उनके पास कोई वकील या कुछ नहीं है।