इंडिया ई कॉमर्स के बैनर तले कम समय मे ही एक दर्जन से भी अधिक फिल्मों का निर्माण व प्रस्तुत कर चुके निर्माता अनिल काबरा ने डिजिटल क्रांति का हिस्सा बनने का फैसला किया है और बतौर निर्माता उनकी पहली
वेब सीरीज पुलिस वाला मुजरिम की शूटिंग शुरू हो चुकी है। निर्देशक धीरज ठाकुर की इस वेब सीरीज में पांच लोगों की कहानी को दर्शाया गया है और इन पांचों किरदार में हैं भोजपुरिया सुल्तान राजू सिंह माही, किशन राय, आयुषी तिवारी, कनक पांडे और प्रेरणा सुषमा। निर्देशक धीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि इसकी कहानी ही इसकी यूएसपी है। आपको बता दें कि अनिल काबरा की एक फ़िल्म चैंपियन फिलहाल फ्लोर पर है जिसमें रवि किशन, अंजना सिंह, राजू सिंह माही, मोनिका राय, किशन राय और आयुषी तिवारी मुख्य भूमिका में हैं।
अनिल काबरा ने बताया कि वेब सीरीज की कहानी हर वर्ग के दर्शको को पसंद आएगी और यह वेब सीरीज दर्शको के समक्ष पहली भोजपुरी वेब सीरीज के रूप में सामने होगी। आपको बता दें कि एकता कपूर ने भी महेश पांडे के साथ भोजपुरी वेब सीरीज के निर्माण का कार्य शुरू किया है लेकिन अनिल काबरा की वेब सीरीज उनसे पहले दर्शको के समक्ष होगी।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.