एक्टर अनिल कपूर ने इंडि.कॉम में एक गोपनीय राशि का निवेश किया। इंडि.कॉम एक वैश्विक वीडियो सामाजिक नेटवर्क है जो भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इंडि.कॉम व्यक्तियों व कंपनियों को बनाने व बेचने की अनुमति देता है। इसके तहत आर्टिस्ट्स, एनजीओज़, सेलिब्रिटीज आर्टिस्ट्स, रिटेलर्स वीडियो के ज़रिए अपने फैंस व स्पोर्टर्स के साथ बातचीत कर सकेंगे। इस बारे में बात करते हुए अनिल कपूर ने कहा कि ‘मेरे देश ने मुझे बहुत कुछ दिया है इसलिए इंडि.कॉम में निवेश करना मेरी तरफ से अपने देश के लिए एक योगदान है। मैं इंडि के आदर्श में विश्वास रखता हूं। जिसके तहत प्रतिभाशाली व्यक्तियों की अगली पीढ़ी को सशक्त बनाने के लिए सभी की आवाज़ को सुना जाएगा।‘
अनिल कपूर ने इंडि.कॉम वीडियो सामाजिक नेटवर्क में निवेश किया
1 min
