अनिल कपूर का आज भी बड़े पर्दे पर राज चल रहा है और 62 की उम्र में भी जवां दिखने की वजह से वह सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं। लोगों ने यहां तक कह दिया कि अब वह ‘गुंडे 2’ में तैमूर के साथ नजर आएंगे। जहां हर कोई इस उम्र में उनके युवा अंदाज़ का दीवाना है वहीं सोशल मीडिया पर आगे आकर अनिल कपूर ने खुद कह दिया है कि अभी फिलहाल तो उनके इस अंदाज़ में कोई ब्रेक नहीं
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) March 10, 2019
अनिल कपूर ने अपना एक कोलाज पोस्ट किया है, जिसमें उनकी अलग-अलग फिल्मों से अलग-अलग लुक्स और अंदाज़ दिख रहा। अपनी इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा है, ‘आप सबके प्यार और उन मीम्स के लिए शुक्रिया, जो मेरे लिए अब भी पोस्ट किए जा रहे हैं। मुझे सभी अच्छे लगे।
Together we are #MALANG!
Pleased to announce my first with all these talented artists – @mohit11481 #AdityaRoyKapur @DishPatani & @kunalkemmu! @MalangFilm releasing on Valentine’s 2020.@TSeries @LuvFilms @itsBhushanKumar @luv_ranjan @gargankur @jayshewakramani pic.twitter.com/4KAKgGxpgX
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) March 4, 2019
खासकर वह, जिसमें कहा गया है कि मैं तैमूर के साथ गुंडे 2 में नजर आऊंगा। पिछले 35 सालों से में अपने किरदारों की उम्र में ढलने की कोशिश करता रहा हूं और अपने डायरेक्टर्स और राइटर्स की डिमांड को पूरा करता रहा हूं। मेरा मानना है कि इंसान का बेहतर बनना सिर्फ तब रुकता है जब वह खुद बेहतर बनना बंद कर देता है और फिलहाल तो मेरा रुकने का कोई इरादा नहीं है।’
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.