जी हां, आपने सही सुना। अनीता उर्फ ‘ये है मोहब्बतें’ की शगुन ने अपने व्यस्त शेड्यूल से छोटा सा ब्रेक लिया है। वह अपने हमसफर रोहित रेड्डी के साथ कश्मीर में सालगिरह मनाने गयी हैं।
फिलहाल शो में वह रमन और इशिता के बच्चे की सरोगेट मां की भूमिका निभा रही हैं। शो की शुरूआत में अनीता का किरदार नकारात्मक शेड लिये हुये था लेकिन अब उनकी भूमिका में सकारात्मक बदलाव हुआ है।
उन्हें ताजगी के लिये हवा पानी बदलने की काफी जरूरत थी। रोहित ने उन्हें इन छुट्टियों की प्लानिंग कर सरप्राइज दिया और शूट शेड्यूल को ध्यान में रखते हुये सिर्फ दो दिन पहले इसकी जानकारी दी। अपने प्रोफेशनल व्यवहार के लिये जानी जाने वाली अनीता ने अपना पूरा शूट शेड्यूल खत्म किया क्योंकि शो में चल रहे हाई प्वांइट की वजह से उन्हें सरोगेसी वाला ट्रैक दिया गया था।
अपनी दूसरी सालगिरह मना रहा यह जोड़ा लाइमलाइट से दूर एक दूसरे के साथ वक्त बिताना चाहता था।