म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर अंकित तिवारी ने आशिक़ २ की कम्पोजिशन से अपना एक मुकाम बनाया है। अंकित ने इस इंडस्ट्री में एक अपनी जगह बनायीं है और अब अंकित उनकी सफलता के बाद जरुरतमंद लिरिसिस्ट जो अंकित के संग काम करना चाहते है उनकी मदद करेंगे।
अंकित तिवारी का कहना है ‘यहाँ अनगिनत लिरिसिस्ट का टैलेंट है, पर मुझे पता है इन मे से ज्यादातर लोगो को अपना टैलेंट दिखाने का मौका नहीं मिल पता , इनलोगो में से मुझे बहुत लोग फ़ोन और ईमेल द्वारा अप्रोच करते है और अपने काम के बारे में बयान करते है। अगर में कोई फिल्म बतौर कम्पोजर कर रहा हु तो , मुझे जिनकी लिरिक्स अच्छे लगेंगे उनको में मौका दूंगा।
अंकित तिवारी टैलंट को देंगे मौका
1 min
