14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुआ था।उनके निधन को 3 महीने बीत चुके हैं।अंकित लोखंडे ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए एक ट्वीट किया है।ट्वीट पर जमकर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी एक पोस्ट लिखी है।अंकिता लोखंडे ने अपनी पोस्ट में श्वेत सिंह कीर्ति को भी टैग किया है।
Time flies fast .
Life goes on at its own pace
But some memories can never be forgotten of our dearest ones.
You will always remain in our thoughts Sushant . #Justice4SSRIsGlobalDemand #itsalready3monthstoday @shwetasinghkirt @vikirti @jainvick pic.twitter.com/Ij452X02Qk— Ankita lokhande (@anky1912) September 14, 2020
अंकित ने अपनी पोस्ट में लिखा है,’समय तेजी से गुजर जाता है. जिंदगी अपनी रफ्तार से चलती रहती है. लेकिन अपने प्रियजनों की कुछ यादें ऐसी होती हैं जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता. आप हमेशा हमारी यादों में रहेंगे सुशांत…’ बात दें कि अंकित लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत लंबे समय तक रिलेशनशिप में थे।2016 में दोनों अलग हो गए थे।
The world screams #Justice4SSRIsGlobalDemand How long before we find the whole truth? pic.twitter.com/wqprJFFCx2
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) September 14, 2020
सुशांत सिंह राजपूत के निधन को तीन महीने होने पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी पोस्ट लिखी है।उन्होने लिखा है, ‘सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए दुनिया तेज आवाज में गुहार लगा रही है. हमें कब तक सच का इंतजार करना पड़ेगा?’