बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के बेडरूम में आग लगी, जिस कारण वह घायल हो गई। सूत्रों की माने तो अंकिता पूजा करते समय जल गई, आग बुझाने के प्रयास में उनका गला व हाथ जरूर जल गया। इस बारे में बात करते हुए अंकिता ने कहा, ‘मैंने अपने बेडरूम में अरोमा कैंडल जलाया था, पता नहीं कैसे पर्दे में आग लग गई। आग बुझाने की कोशिश में मेरा गला और हाथ जल गया। थैंक गॉड कि मेरा चेहरा नहीं जला, सबसे अच्छी बात यह है कि कोई बड़ी घटना नहीं घटी। मेरे बालकनी के बाहर चार गैस सिलेंडर्स रखे हुए हैं। मैं सोच के भी डर जाती हूं कि अगर आग वहां तक पहुंच जाती तो क्या होता..मुझे लगता है मेरे अच्छे कर्मों ने मुझे बचा लिया।’
सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड हुई घायल
1 min
