असिन, इलियाना डिक्रूज, काजल अग्रवाल, तम्मना भाटिया, श्रुति हासन के बाद एक और एक्ट्रेस अनुस्मृति सरकार बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रही है। बॉलीवुड में एंट्री को लेकर अनुस्मृति सरकार ने कहा कि मैंने बॉलीवुड की 4 फिल्में साइन की है इसके साथ ही मैं आशा करती हूं कि मुझे बॉलीवुड में स्वीकृति मिलेगी व बॉलीवुड में मेरा स्वागत होगा। इससे पहले अनुस्मृति सरकार साउथ की ‘वंकाई फाई’, ‘सुस्वागतम’, ‘इशता साखी’ जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी है। उनकी आखिरी फिल्म साउथ की ‘हीरोइन’ फिल्म रही। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की सबने बहुत तारीफ की। अनुस्मृति सरकार ने भोरेर आलो जैसी कुछ बंगाली फिल्में में भी काम किया।