बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर तेलुगु फिल्म में काम करने वाले हैं। फिल्म का नाम कार्तिकेय 2 है। इस फिल्म की शूटिंग द्वारका में चल रही है। फिल्म को चंदू मोंडेतीडायरेक्ट कर रहे हैं तो वही पीपल मीडिया फैक्ट्री और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।
ANUPAM KHER IN #TELUGU FILM… #AnupamKher joins the cast of #Telugu film #Karthikeya2… Filming is currently in progress in #Dwarka… Stars #NikhilSiddhartha… Directed by Chandoo Mondeti… Produced by People Media Factory and Abhishek Agarwal Arts. pic.twitter.com/6cey5lSPjb
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 7, 2021
इसकी जानकारी देते हुए तरण आदर्श ने लिखा- “ANUPAM KHER IN #TELUGU FILM … #AnupamKher #Telugu फिल्म # कार्तिकेय 2 के कलाकारों से जुड़ता है … फ़िलहाल #DWARKA में फ़िल्माया जा रहा है … सितारे #Nikhilhiddhartha … चंदू मोंडेती द्वारा निर्देशित … पीपल मीडिया फैक्ट्री और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स द्वारा निर्मित।”
इसके साथ ही वूमेंस डे के ख़ास अवसर पर Amazon prime videos ने अपकमिंग प्रोजेक्ट का फर्स्ट लुक शेयर किया है। इस प्रोजेक्ट में सोनाक्षी सिन्हा नज़र आने वाली है. इस प्रोजेक्ट से सोनाक्षी करने जा रही है।
SONAKSHI MAKES HER DIGITAL DEBUT… #FirstLook of #SonakshiSinha in #Amazon's new series [not titled yet]… Ritesh Sidhwani, Farhan Akhtar, Reema Kagti and Zoya Akhtar are the executive producers… Directed by Reema Kagti and Ruchika Oberoi. pic.twitter.com/VFeUx4ZatR
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 7, 2021
इसके फर्स्ट लुक में हम सोनाक्षी को एक कॉप के किरदार में देख सकते है। सोनाक्षी सिन्हा इस look में काफ़ी ज़्यादा पॉवरफुल लग रही है। आए दिन कोई न कोई एक्टर के OTT प्लेटफार्म पर डेब्यू करने की बात होती रहती है. वहीं सोनाक्षी सिन्हा की डेब्यू की बाद भी काफ़ी टाइम से चल रही थी