आज बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और कप्तान विराट कोहली अपनी शादी की दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी को सेलिब्रेट कर रहे हैं। इसी के चलते दोनों ने बेहद ही खास तरीके से सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को विश किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक टी20 इंटरनेशनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। इसी के चलते विराट कोहली भी चाहेंगे कि वो सीरीज में जीत हासिल कर अनुष्का को शादी की सालगिरह पर एक बेहद ही खूबसूरत तोहफा दें।
कैसे किया विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों ने एक-दूसरे को विश
सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम के माध्यम से विराट ने अनुष्का की बेहद सुंदर तस्वीर को साझा कर लिखा है कि अगर हकीकत में देखे तो जीवन में प्यार के सिर्फ और कुछ भी नहीं है। जब भगवान अपने जीवन में ऐसे इंसान को दे देता है जो आपको रोज इस बात का ही अहसास करता है तो तब आप हमेशा ग्रैटिट्यूड महसूस करते हैं।
वहीं दूसरी और अनुष्का शर्मा ने भी विराट को विश करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘किसी इंसान को प्यार करने का मतलब आप भगवान का चेहरा देखते हैं। प्यार के बारे में सबसे अच्छी बात है कि ये सिर्फ एक फीलिंग नहीं है, ये उससे कहीं ज्यादा बढ़कर है। ये एक गाइड है, और सच की तरफ का रास्ता है और मैं खुशनसीब हूं इसे पाकर।’
बता दें कि 11 दिसंबर 2017 में विराट और अनुष्का दोनों ही शादी के बंधन में बंधे थें। दोनों की शादी इटली में हुई थी। आज दोनों का प्यार सबके लिए मिसाल बन गया है।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.