पी.के इस वर्ष की मेरी लास्ट फिल्म है, अब नव वर्ष के साथ मेरी कुछ अच्छी बड़ी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं। मेरा रेस्यूलेशन यह है कि मैं अपने काम और पर्सनल लाइफ को एक खूबसूरत बैलेन्स में रखूंगी और जब भी मौका मिले कुछ नेक काम में हाथ बटाना चाहूंगी। जी नहीं, मैंने अपने पैरेन्टस का घर नहीं छोड़ा है।
मैं अपनी लाइफ को खूबसूरत रखूंगी – अनुष्का शर्मा
1 min
