बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों काफी व्यस्त चल रही हैं खबरों की मानें तो इन दिनों वो एक साथ तीन फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। अनुष्का सलमान खान के साथ फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग कर रही हैं जिसमें सलमान खान के साथ वह भी पहलवानी करती नजर आएंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘सुल्तान’ की शूटिंग के बाद अनुष्का करण जौहर की फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ की शूटिंग के लिए जयपुर जाएंगी। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म में अनुष्का के साथ ऐश्वर्या राय और रणबीर कपूर भी अहम किरदार अदा करते नजर आएँगे। साथ ही अनुष्का इन दोनों फिल्मों के अलावा अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म ‘फिल्लौरी’ पर भी काम कर रही हैं फिल्म की शूटिंग अगले महीने तक शुरू होने की संभावना है।
अनुष्का के होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म ‘NH10’ थी जिसमें अनुष्का ने ही मुख्य भूमिका अदा की थी इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया। वैसे अनुष्का इन दिनों जिस तरह से तीनों फिल्मों के बीच तालमेल बैठा रही हैं वो वाकई काबिले तारिफ है।