बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बुडापेस्ट में सलमान खान के साथ फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग पूरी करने के बाद अनुष्का विराट के मम्मी-पापा से मिलने के लिए दिल्ली पहुंची। अनुष्का ने विराट के मम्मी के साथ समय बिताया व बाद में विराट के साथ घूमने निकल पड़ीं। अनुष्का जब बुडापेस्ट के लिए रवाना हुई थी तो विराट उन्हें सीऑफ करने गये थे, सूत्रों की माने तो उसी समय से विराट और अनुष्का की शादी को लेकर अफवाह शुरु हो गयी। ‘सुल्तान’ की हिरोइन बनकर अनुष्का एक्ट्रेस नंबर 1 बन गई हैं, तो वहीं विराट भी अपनी जिंदगी के बेहतरीन दौर में हैं। तो शादी के लिए इससे बढ़िया वक्त शायद यही हो सकता है, हालाँकि दोनों के परिवार वालों की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं मिली है।