अनुष्का की फिल्म पीके आजकल सुपर हित जा रही है.लोग उनसे मिलना चाहते हैं और उनके साथ तस्वीर खिचवाना कहते हैं पर अनुष्का फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में है और अपने बॉयफ्रेंड विराट कोहली के साथ मेलबर्न में वक्त बिता रही हैं। जानकार सूत्रों के मुताबिक, अनुष्का क्रिसमस और नया साल विराट के साथ मनाने ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई हैं।
अब इन लवबर्ड्स की एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमें दोनों हाथों में हाथ डाले मेलबर्न की गलियों में घूमते नज़र आ रहे हैं।विराट कोहली के फैन क्लब के ट्विटर अकाउंट पर डाली गई इस तस्वीर में विराट-अनुष्का मेलबर्न के होटेल से क्रिसमस पार्टी के बाद बाहर निकलते दिखाई दिए। हालांकि जब इनकी फोटो खींची गई, तब विराट फोटो खींचने से मना कर रहे थे। दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ रखा था। लंबे समय तक रिलेशनशिप की बात छुपाने के बाद अब दोनों खुलकर साथ दिखने लगे हैं। वैसे इससे पहले न्यू जीलैंड दौरे के दौरान भी दोनों साथ घूमते कैमरे में कैद हुए थे।कहते हैं इश्क और मुश्क कभी छिपाए नही छिपते ,सो जितना मर्जी छिपा लो विराट बात सामने आ ही जनि है.