इन दिनों निर्देशक करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की शूटिंग में व्यस्त एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अगले साल तीन फिल्में बनाने जा रही हैं। हालांकि इस बात की औपचारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है।
बताया जा रहा है कि उनकी पहली फिल्म एक थ्रिलर फिल्म होगी जिसके डायरेक्टर होंगे नवदीप सिंह वहीं उनकी दूसरी फिल्म से अंशई लाल लाल डायरेक्शन में ड़ेब्यू करेंगे, जबकि तीसरी फिल्म का निर्देशन शायद अक्षत वर्मा करेंगे ये चर्चा इन दिनों मायानगरी में जोरों शोरों पर है।
बता दें कि अनुष्का शर्मा ने इसी साल आई फिल्म एनएच10 से निर्माणजगत में कदम रखा था जिसके डायरेक्टर नवदीप सिंह ही थे और इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी सराहा भी गया। वहीं अगर ये खबर वाकई सच है तो इन फिल्मों के जरिए अनुष्का क्या नया लेकर आती हैं ये देखने वाली बात होगी।