राजकुमार हीरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘पीके’ में अनुष्का शर्मा नए लुक में बड़े परदे पर नजर आएंगी. अनुष्का के इस लुक के फाइनल होने से पहले उन्होंने कई कॉस्ट्यूम ट्राई किए, तब कहीं जाकर उनका कंधों पर बैग टांगे, कानों में रिंग पहने छोटे बालों में ‘जगत जननी’, कास्ट्यूम ट्रायल के लंबे सेशन के बाद लुक फाइनल हुआ.फिल्म में अनुष्का के किरदार का नाम ‘जगत जननी’ है. फिल्म के किरदार उन्हें ‘जग्गू’ बुलाते हैं.
अनुष्का के कॉस्ट्यूम ट्रायल का वीडियो सामने आया है. जहां उन्होंने बताया कि कैसे वो अनुष्का शर्मा से जगत जननी उर्फ जग्गू बनीं. इस फिल्म में आमिर और अनुष्का के अलावा सुशांत सिंह राजपूत, बोमन ईरानी, सौरभ शुक्ला और संजय दत्त भी नजर आएंगे.