कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा हाल ही में विवादों का शिकार हुए। कपिल शर्मा ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से रिश्वत को लेकर जवाब मांगा। हाल ही में उन्होंने इस बात का दावा किया कि उनके ऑफिस बनाने पर उनसे रिश्वत मांगी गई है। तो वहीं कुछ नेता इस बात पर कपिल शर्मा पर तीखे व्यंग्य व आरोप लगाने लगे। कपिल के ट्वीट पर अधिकारियों ने उनके ऑफिस वाली जगह की जांच की तो पाया कपिल व दूसरे फ्लैट के मालिकों ने उस एरिया के पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचाया है।

इसके बाद कपिल पर एफआईआर भी दर्ज किया की गई, कपिल के बचाव में बॉलीवुड एक्टर्स अरबाज व सोहेल खान ने कहा कि ‘हमारे देश के सभी नागरिकों का राजनीति पर अपना विचार है और उन्हें यह भी पता है कि अपनी राय बताने पर उन्हें क्या भुगतना पड़ सकता है। रोज कोई ना कोई किसी मुद्दे पर अपनी राय रखता है और लोग उसका मतलब समझने के बजाय उसका विरोध करने लगते हैं. उसे अपनी बात बोलने दीजिए। भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे पर उनके साथ खड़े होने के बजाए हम उनका विरोध कर रहे हैं।’