सलमान खान के भाई अरबाज खान इन दिनों गोवा में छुट्टियां मनाते नज़र आ रहे है। लेकिन वह मलाइका के साथ नहीं बल्कि किसी अंजान लड़की के साथ देखे जा रहें है। इस मिस्ट्री वुमन का नाम येलो मेहरा है जो एक मॉडल व इंटीरियर डिजाइनर हैं, जो कि गोवा में ही रहती हैं। यहां तक कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे अपनी एक फ्रेंड के साथ नज़र आ रहे हैं। अरबाज इन दिनों गोवा में हैं और यह वेकेशन की फोटो शेयर करते हुए लिखा ‘लवली येलो मेहरा के साथ ‘गो विद द फ्लो’ सुपर लंच, ग्रेट चैट व वंडरफुल टाइम’।
A video posted by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial) on