निर्देशक आर बाल्की की अपनी अगली फिल्म में अर्जुन कपूर और करीना कपूर मुख्य किरदार में होने जा रहे हैं और बल्कि के मनपसन्द सुपरस्टार अमिताभ बच्चन इस फिल्म में मेहमान भूमिका में नजर आएंगे।
अर्जुन कपूर करीना कपूर के साथ पहली बार इस फिल्म में नजर आने वाले हैं बाल्की ने कहा, ‘मैं करीना और अर्जुन के साथ जल्द ही अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करूंगा. उसमें बच्चन साहब भी हैं वह फिल्म में मेहमान भूमिका कर रहे हैं. उनकी भूमिका के बगैर फिल्म संभव नहीं होगी .’ बाल्की अमिताभ के खास मित्रों में भी माने जाते हैं।