अर्जुन कपूर की आगामी फिल्म ‘मुबारकन’ की रिलीज डेट घोषणा और फिल्म की हीरोइनों के नाम फाइनल हो चुके है। इस बात की जानकारी खुद अर्जुन कपूर ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट कर दी।
You are all invited !!! #Mubarakan @arjunk26 @Ileana_Official @theathiyashetty @Mubarakanfilm on 28th July 2017 !!! pic.twitter.com/3RwPDckHai
— Arjun Kapoor (@arjunk26) September 5, 2016
फिल्म में अर्जुन कपूर अथिया शेट्टी और हाल ही में रुस्तम में नजर आई इलियाना डीक्रूज के साथ रोमांस करते नजर आएंगे इसके अलावा चाचा अनिल कपूर भी नजर आएंगे फिल्म को अनीज बज्मी निर्देशित कर रहे हैं फिल्म 28 जुलाई को 2017 को रिलीज होगी।
