बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर हमेशा अपने परिवार को लेकर प्रोटेक्टिव रहते हैं फिर चाहे बात अपनी बहन की या फिर सोतेली बहन की वो हमेशा प्रोटेक्टिव रहते हैं। श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन अपनी सोतेली बहनों खुशी और जाह्नवी को लेकर और ज्यादा प्रोटेक्टिव हो गए हैं। जी हां हाल ही में जाह्नवी अपनी अपकमिंग फिल्म धड़क के को-स्टार ईशान खट्टर के साथ मुंबई स्थित एक रेस्तरां के बाहर वाइट शॉर्ट ड्रेस में स्पॉट हुई जिसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। इन ट्रोलर्स को जब खबर बनी तो इस पर अर्जुन कपूर भड़क उठे और उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इस खबर को लेकर नाराजगी जाहिर की है।
अर्जुन ने एक बड़े अखबार की वेब टीम द्वारा बनाई उस खबर को रिट्वीट करते हुए लिखा , ‘दो ट्रोलर्स ने कुछ लिखा और एक बड़े अखबार की वेब टीम ने उसे बड़ी खबर बना दिया। यह बेहद शर्मनाक है कि मीडिया द्वारा ट्रोलर्स को बढ़ावा दिया जा रहा है। फिर हमारे जवाब देने का इंतजार होता है…इस तरह की जितनी कम स्टोरीज कवर होंगी, उतना ऐसे ट्रोलर्स कम होते जाएंगे…।’
2 trolls write a comment n for the web team of a big newspaper it’s a news story… slow clap 👏 ridiculous how trolls are given attention by the media & they wait for us to retaliate…the lesser the stories the lesser the trolls win… https://t.co/3Y8pXMTV5d
— Arjun Kapoor (@arjunk26) June 5, 2018
दरअसल अर्जुन कपूर द्वारा शेयर किए गए आर्टिकल में बहन जाह्नवी कपूर के कपड़ों पर ट्रोलर्स की क्या प्रतिक्रियाएं हैं, यह बताया गया है।
बता दें की ऐसा पहली बार नही जब अर्जुन, जाह्नवी का बचाव करते देखे गए हैं। दरअसल जाह्नवी जब अपनी बहन और पिता के साथ अर्जुन के घर पहुंची थीं तो उन्हें वॉर्डरोब मालफंक्शन का सामना करना पड़ा। जिसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर बेइज्जत करने की कोशिश होने लगी थी। उस समय भी अर्जुन ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘यह बेहद शर्मनाक है कि आपकी आंखें यही सब देखती हैं। इसी तरह हमारा देश एक यंग वुमन को देखता है। यह देख मैं शर्मिंदा हूं…।’
U know what Fuck u man fuck u as a website for highlighting or bringing it to anyone s attention…and it’s shameful that ur eye would go searching for something like this shame on u…this is how our country looks at young women yet another shining example…ashamed by this… https://t.co/ZjXFs8Qa9s
— Arjun Kapoor (@arjunk26) April 12, 2018
आपको बता दें की अर्जुन कपूर इन दिनों अपकमिंग फिल्म नमस्ते इंग्लैंड की शूटिंग में बिजी है वही जाह्नवी की पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ अगले महीने रिलीज होगी।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.