कॉमेडियन कीकू शारदा को हाल ही में संत गुरू राम रहीम के अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। बता दें कि किकू को जेल तक जाना पड़ा था हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।
ऐसे में फिल्म और टी.वी जगत की कई हस्तियां उनके समर्थन में सामने आई थी लोगों ने उनकी गिरफ्तारी पर विरोध भी प्रकट किया था। वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किकू की गिरफ्तारी पर जाने माने जर्नलिस्ट अर्नब गोस्वामी ने भी विरोध जाहिर किया लेकिन उनका तरीका कुछ और ही था। दरअसल उन्होंने बाबा को लेकर काफी कुछ कहा जो शायद उनके अनुयायियों को रास न आये। यहां तक कि अर्नब ने बाबा को एक जोक तक कह ड़ाला।
खैर इस मामले पर आगे क्या प्रतिक्रियाएँ सामने आती है वो देखने वाली बात होगी, लेकिन अर्नब ने जिस तरह से निडर होकर सारी बातें कही हैं वो वाकई काबिले तारिफ है।