सलमान खान की बहन अर्पिता खान की इस सप्ताह में डिलवरी होनी है। अर्पिता ने इस स्पेशल मोमेंट को और भी स्पेशल बनाने के लिए पति आयुष के साथ मैटरनिटी फोटोशूट करवाया जिसमें वो बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं। ये तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की।
Love you @aaysharma pic.twitter.com/0rnUEqBuD6
— Arpita Khan Sharma (@khanarpita) March 27, 2016
With the sweet @khanarpita & @aaysharma today. Their last Sunday as a family of only 2! She's so ready to pop!😘 pic.twitter.com/Y8k4o4Y0f0
— Avinash Gowariker (@avigowariker) March 27, 2016
पेरेंट्स बनने से पहले अर्पिता और आयुष का यह लास्ट फोटोशूट है। क्योंकि वो कभी भी बेबी को जन्म दे सकती हैं। यानी सलमान खान के मामा बनने के दिन आने ही वाले हैं।