ट्विटर पर #ArrestKanganaRanaut कर रहा ट्रेंड, कंगना रनौत की टीम ने दिया ये रिएक्शन
इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सुर्खियों में छाई हुई हैं। कंगना सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से काफी अग्रेसिव हैं और लगातार बेबाकी से कई बड़े सेलेब्स से जुड़े खुलासे कर उन पर आरोप लगा रही हैं। उन्होंने कुछ फिल्मी हस्तियों का सीधे नाम लेते हुए उन्हें सुसाइ़ड गैंग तक बता दिया। इसके अलावा वह सीबीआई जांच की भी मांग कर रही हैं। हालांकि आज #ArrestKanganaRanaut हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। अब इसी के जवाब में कंगना की टीम ने लिखा कि इस तरह के छोटी बातों से एक्ट्रेस पर कोई असर नहीं पड़ेगा और वह अब और भी दृढ़ हो गई है। उन्होंने फिल्म माफिया को इस तरह के पेड ट्रेंड चलाने का दोषी ठहराया है।
फिल्म माफिया पर लगाया ‘पेड ट्रेंड’ चलाने का दोष
Finally movie mafia PR has got some budget paid trend #arrestkanganaranaut is being carried out, come arrest her it will be easier for her to expose and fix movie mafia and their wrong practices, so please #arrestkanganaranaut 😁🙏
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 29, 2020
अपने पहले ट्वीट में कंगना की टीम ने इस ‘पेड ट्रेंड’ को चलाने के लिए कथित मूवी माफिया को दोषी ठहराया। उन्होंने लिखा, ‘ आखिरकार फिल्म माफिया पीआर को कुछ बजट मिला है ताकि वे #arrestkanganaranaut ट्रेंड कर सके, आओ उसे गिरफ्तार करो, उनके लिए मूवी माफिया और उनके गलत व्यवहारों को उजागर करना और उन्हें ठीक करना आसान होगा, इसलिए कृपया #arrestkanganaranaut
When criminal cases,death threats, character assassination didn’t stop her #arrestkanganaranaut will only make her more determined, even if you get her killed, like Sushant her being will live to destroy mafia and every wrong they have done to her,please #arrestkanganaranaut
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 29, 2020
अपने दूसरे ट्वीट में बात को पूरा करते हुए उन्होंने कहा, ‘जब आपराधिक मामले, मौत की धमकी, चरित्र हनन ने उसे नहीं रोका तो यह केवल उसे और अधिक दृढ़ बना देगा, भले ही आप उसे सुशांत की तरह मार दें लेकिन माफिया को नष्ट करने के लिए उसका प्रण जीवित रहेगा।’
जैसे ही कंगना की टीम ने ये ट्वीट किए, कंगना रनौत का समर्थन करने के लिए उनके कई फॉलोअर्स सामने आए। बता दे कि कंगना रनौत को मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में बयान देने के लिए बुलाया है। हालांकि वह वर्तमान में अपने परिवार के साथ मनाली में रह रही हैं।
और पढ़ेंः विराट-अनुष्का इस तरह कर रहे बिहार, असम के बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद, किया ट्वीट