मायापुरी अंक 48,1975
फिल्म ‘कृष्ण दीवानी’ जिसकी शीघ्र यथावत घोषणा होने वाली है, फिल्मों की प्राय: सभी प्रमुख नर्तकियां भाग लेंगी। इस फिल्म के नायक हैं नर्तक गोपीकृष्ण जो आधुनिक कृष्ण बनेंगे और आधुनिक गोपिकाएं होंगी हेलन, पद्मा खन्ना, जयश्री टी, अरूणा ईरानी, लक्ष्मी छाया आदि इस फिल्म में बिंदू वैम्प की भूमिका करेंगी।