मुम्बई में फिल्म ‘डियर डैड’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ। इस मौके पर अरविंद स्वामी, निर्देशक तनुज भरमार, निर्माता रत्नाकर एम.शान व्यास मौजूद रहे। फिल्म ‘रोजा’ फेम साउथ स्टार अरविंद स्वामी 15 साल बाद इस फिल्म से कमबैक कर रहे है। फिल्म पिता बेटे के रिश्ते पर आधारित हैं, साथ ही तनुज भरमार डायरेक्टर इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं। साथ ही यह फिल्म 6 मई को रिलीज़ होगी।






