बिग बॉस सीजन आठ के सबसे एंटरटेनिंग प्रतियोगी आर्य बब्बर शो से बाहर हो गए हैं। जी हां आर्य करिश्मा तन्ना, पुनीत इसार, गौतम गुलाटी के साथ एलिमिनेशन के लिए नामांकित हुए थे। लेकिन बाकी सब रह गए आर्य इस हफ्ते घर से बाहर निकल गए। दरअसल, हाल ही में एक टास्क के दौरान आर्य और पुनीत के बीच झगड़ा हो गया था। यही नहीं पुनीत ने आर्य पर हाथापाई का भी आरोप लगाया। इसलिए शायद गाज आर्य पर गिर गई। जबकि, वे अब तक सबसे एक्टिव और एंटरटेनिंग प्रतियोगी के तौर पर नजर आएं हैं।
बिग बॉस के घर से बाहर हुए आर्य बब्बर
1 min
