पद्मविभूषण आशा भोंसले ने मुम्बई की जहांगीर आर्ट गैलरी में परामेश पॉल की एग्जीबिशन ‘ग्लोरी ऑफ गेंग्स” का उद्घाटन किया। इस मौके पर “ग्लोरी ऑफ गंगेज़” के उद्घाटन पर परामेश पॉल की मां ऊषा पॉल,पत्नी लिपि पॉल बेटे प्रद्योत पॉल भी परामेश पॉल को प्रोत्साहित करने के लिए मौजूद रहे। इसके साथ ही किरण चोपड़ा, विपता कपाड़िया, देवयानी पारीक, गौतम मुखर्जी, वर्षा व्यास, अमीषा मेहता, नीति हेगड़े, नीता पथारे, राखी बैद, मधुसूदन कुमार के साथ वयोवृद्ध फिल्ममेकर खालिद मोहम्मद भी मौजूद थे। पद्मविभूषण आशा भोंसले ने इस मौके पर कहा कि मुझे परामेश पॉल की सभी पेंटिंग्स पसंद है। मैं कभी भी बनारस नहीं गई पर इन पेंटिग्स को देखने के बाद अब जल्द ही बनारस जाना चाहूंगी।







