संगीतकार एवं निर्माता अशर अनिस खान का नया गाना ठंडा बुखार आज टिप्स वॉल्यूम द्वारा रिलीज किया गया, अशर का ये तीसरा इंडिपेंडेंट प्रोजेक्ट है, इस गाने में अशर ने संगीत के साथ अपनी आवाज़ भी दी,एवं इसे लिखा भी । ललिता मिश्रा ने इस गाने में बतौर निर्माता अपना योगदान दिया, ललिता का यह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पहला कदम है। मराठी फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री निशानी बोरुले ने इस गाने से हिंदी फिल्म एवं म्यूज़िक इंडस्ट्री में कदम रखा, जहा हर कोई इनके काम की सरहना कर रहा है।

अशर का ये तीसरा म्यूज़िक एल्बम है। बतौर संगीतकार इनके गाने कई जाने माने म्यूज़िक लेबल से आ चुके है। ज़ी म्यूज़िक,टिप्स एवं वॉल्यूम जैसी बड़ी कंपनियों में अपने गानों से सबका दिल लुभाने के बाद, अशर इस वक़्त अपनी पहली हिंदी फिल्म पर बतौर संगीतकार काम कर रहे है, इसके अलावा उनके तीन और म्यूज़िक एल्बम इस साल आने वाले है ।

ठंडा बुखार एक बोहोत ही खूबसूरत गाना है, आज की नई पीढ़ी के साथ साथ हर वर्ष के लोगो को आकर्षित कर रहा है। कोरोना संक्रमण एवं भारी बारिश और घने कोहरे के बीच इस गाने को शूट करके, एक बेहतरीन कंटेंट इन सभी कलाकारों ने दिया है।

ठंडा बुखार, टिप्स के वॉल्यूम चैनल पर उपलब्ध है, साथ ही ये सारी ऑडियो साइट्स पर भी मौजूद है। अशर अनिस खान ने दीपांशु सैनी फिल्म्स, अश्विन तिवारी जी,दर्शाना सैनी जी,एवं अपने माता पिता का धन्यवाद किया है।