निर्देशक अश्विनी धीर अपने नये शो कृष्ण कन्हैया के ज़रिए दर्शकों को धार्मिक व आस्था के अटूट विश्वास से मिलाने को तैयार है। गरिमा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित कृष्ण कन्हैया हल्का-फुल्का शो है। सिद्धार्थ अरोड़़ा जिन्होंने (कृष्णा) की भूमिका निभाई है वह निखिल रत्नपारखी (कन्हैयालाल) की भूमिका निभाई है उन्होनें भगवान के अस्तित्व और उनके तरीकों के विषय में लगातार पूछे जाने वाले सवालों के जवाब देते हुए दिखाया जायेगा। कृष्ण कन्हैया एक हास्यप्रद फैमिली एन्टरटेनर है और इसका प्रसारण सब टीवी पर 29 जून से रात 10:30 बजे आरंभ होगा।









