‘टीचर्स डे’ के मौके पर व्हीस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट में एक अलग ही चमक थी। दरअसल इस खास मौके पर मोशन पिक्चर्स के फिल्मकार आनंद पंडित ने एक्टर अमिताभ बच्चन के नाम पर इस फिल्म एंड मीडिया स्कॉलरशिप के लिए 5 लाख प्रायोजित किया। इस मौके पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, फिल्मकार आनंद पंडित, व्हीस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट की प्रेजिडेंट मेघना घई भी मौजूद रही। अमिताभ बच्चन ने खुद स्टूडेंट्स को इस स्कॉलरशिप से सम्मानित किया व उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इससे पहले भी ‘दिलीप कुमार स्कॉलरशिप’ व ‘लता मंगेशकर स्कॉलरशिप’ से स्टूडेंट्स को नवाजा जा चुका है। इस बारे में बात करते हुए फिल्ममेकर, व्हीस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल के फाउंडर एंड चेयरमैन सुभाष घई ने कहा कि ‘ मुझे खुशी है कि फिल्ममेकर आनंद पंडित ने सिनेमा व मीडिया के स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप का लॉन्च किया, इससे स्टूडेंट्स को अपने सपनों को पूरा करने में मदद मिलेंगी ‘




