फिल्म हीरो से बॉलीवुड में कदम रखने वाली आथिया शेट्टी को उनका अगला प्रोजेक्ट मिल गया है।
सूत्रो की मानी जाए तो करण जौहर ने एक फिल्म के लिए इस ताजा चेहरे को साइन किया है। बताया जा रहा है कि फिलहाल अथिया स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं और वो अभी खुद समय लेना चाहती हैं। हालांकि इस बात को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है।
बताया जा रहा है कि जब उन्हें करण जौहर की फिल्म ऑफर की गई तो वो इस बात से खासी उत्साहित थीं। अगर सारी बातें ठीक रही तो वो जल्द ही फिल्म में होंगी। इसके बाद मेल लीड की खोज शुरू होगी।’
बता दें कि सलमान खान के प्रोडक्शन बैनर तले बनी फिल्म हीरो को रिलीज हुए तीन ही दिन हुए हैं इस फिल्म में अथिया के साथ सआथ आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली ने भी बॉलीवुड में कदम रखा है।